त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया

त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कल होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी अपेक्षित बूथ अध्यक्ष,बूथ पालक,बी एल ऐ -2 को प्रवेशिका प्रदान कर दी।बीजेपी मंडल महामंत्री महेश पाण्डे ने सभी बूथों की त्रिशक्ति को अनिवार्य रूप से उपस्तिथ रहने के लिए कहते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अमित शाह जी द्वारा बीजेपी के नींव के पत्थर कहे जाने वाले बूथ समिति को कल बूथ जीता चुनाव जीता का मूलमंत्र मिलने वाला है,सभी बूथ समिति के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है।आज की बैठक में महामंत्री महेश पांडे, पूर्व उपाध्यक्ष भूपिंदर कंडारी,मोहन जोशी,पुष्पा रावत उमादत्त सेमवाल,इंदरपाल कोहली,मोहमद तासिम, मोहमद यासीन,नरेंद्र रावत, मंजू तनवाल, प्रभा बिष्ट,विजयपाल,मकसूद,अकरम,बीरसेन कश्यप।

Related articles

Leave a Reply

Share