पत्रकारिता और साहित्य तय करते हैं समाज की दिशा व दशा:– शिवेंद्र द्विवेदी

पत्रकारिता और साहित्य तय करते हैं समाज की दिशा व दशा:– शिवेंद्र द्विवेदी

देहरादून:– राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा इंडिया) की बैठक सोमवार को महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 बसंती मठपाल के बसंत विहार देहरादून स्थित आवास पर आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय महामन्त्री शिवेंद्र द्विवेदी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और साहित्य समाज की दिशा व दशा तय करते हैं। हालांकि वर्तमान में पत्रकारिता और साहित्य दोनों के स्वरुप में बदलाव आया है। इसके बावजूद इन दोनों विधाओं पर जनता का विश्वास कायम है। चर्चा के बाद काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा इंडिया) के उत्तराखंड प्रदेश इकाई के महामन्त्री वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ”, प्रदेश कोषाध्यक्ष सोनू फ्रांसिस, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 बसंती मठपाल, महिला इकाई की महामन्त्री कविता बिष्ट, महिला इकाई की कोषाध्यक्ष डॉ0 भारती वर्मा बौड़ाई आदि मौजूद थे।

Related articles

Leave a Reply

Share