तुलाज़ इंस्टिट्यूट में क्लोथ्स डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव ‘खुशी’ का आयोजन

तुलाज़ इंस्टिट्यूट में क्लोथ्स डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव ‘खुशी’ का आयोजन

देहरादून, 19 मार्च: तुलाज़ इंस्टिट्यूट के छात्र संगठन ‘विबग्योर’ ने आज कॉलेज परिसर में क्लोथ्स कलेक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन कर होली का पर्व मनाया। ‘ख़ुशी’ नामक यह क्लोथ्स डिस्ट्रीब्यूशन अभियान सेलाकुई के नज़दीकी बस्तियों में चलाया गया। यह अभियान स्वरा डोनेशन टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।

क्लोथ्स कलेक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव में छात्रों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

अभियान में भाग लेने वाले एक छात्र अनंत ने कहा, “इस साल की होली मेरे जीवन की सबसे अच्छा होली रही। मैं अपने अन्य त्योहारों को भी इसी तरह से मनाना पसंद करूंगा। ”

Related articles

Leave a Reply

Share