उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमों ने जमशेदपुर में मचाया धमाल, दोनों ने जीते ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब

उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमों ने जमशेदपुर में मचाया धमाल, दोनों ने जीते ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब

देहरादून – झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित आईबीएफएफ नॉर्थ सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता 1 से 3 नवंबर 2025 तक चली, जिसमें दोनों टीमों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

महिला वर्ग में कप्तान शेफाली रावत के नेतृत्व में टीम ने पश्चिम बंगाल को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। शेफाली ने पूरे टूर्नामेंट में 21 गोल दागकर गोल्डन बूट और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दोनों खिताब अपने नाम किए। टीम की स्मिता रावत, जिन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट खेला, को बेस्ट गोलकीपर चुना गया। महिला टीम ने कुल 23 गोल किए, जो किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक गोल हैं।

पुरुष वर्ग में कप्तान शिवम सिंह नेगी की अगुवाई में टीम ने रोमांचक फाइनल में दिल्ली को 2-1 से पेनल्टी शूटआउट में हराकर चैंपियनशिप जीती। टीम के सोवेंद्र भंडारी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया, जबकि साहिल ने 27 गोल कर गोल्डन बूट का खिताब अपने नाम किया।

दोनों टीमों ने मिलकर टूर्नामेंट में कुल 80 गोल दागे, जो अब तक के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे अधिक हैं। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

दोनों टीमों को यूबीएसए (उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की ओर से टूर्नामेंट में भेजा गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने दोनों टीमों को जीत की बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि टीमों के देहरादून लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

महिला टीम में शामिल खिलाड़ी:
शेफाली रावत (कप्तान), शीतल कुमारी (उपकप्तान), तनुजा परमार, अनुष्का दुबे, स्मिता रावत (गोलकीपर)
कोच: नरेश सिंह नयाल | गोल गाइड: दीपांशु पालीवाल

इसे भी पढ़ें -नाबालिग दुष्कर्म मामले में जांच अधिकारी पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना

पुरुष टीम में शामिल खिलाड़ी:
शिवम सिंह नेगी (कप्तान), सोवेंद्र भंडारी (उपकप्तान), साहिल, हिमांशु पाल, राजेश, निखिल, नमन, आदित्य सजवान (गोलकीपर)
कोच: नरेश सिंह नयाल | गोल गाइड: दीपक सिंह रावत

 

 

Saurabh Negi

Share