कार्तिक पूर्णिमा स्नान 2025: हरिद्वार पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार – कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। मंगलवार शाम 6 बजे से लेकर 5 नवंबर तक हरिद्वार नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्य ट्रैफिक व्यवस्थाएं:
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पंजाब से आने वाले वाहन:
नारसन – मंगलौर – कौर कॉलेज – ख्याती ढाबा – गुरुकुल कांगड़ी – शंकराचार्य चौक मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे।
पार्किंग: अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू।
ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर वाहनों को नागला इमारती – लकसर – फेरूपुर – जगजीतपुर – एसएम तिराहा – शनि चौक – मातृसदन पुलिया होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग की ओर भेजा जाएगा।
मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले वाहन:
छोटे वाहन चिड़ियापुर – श्यामपुर – चंडी चौकी मार्ग से आएंगे, पार्किंग दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में रहेगी।
भारी वाहनों को गौरीशंकर व नीलधारा पार्किंग की ओर मोड़ा जाएगा।
देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहन:
नेपाली फार्म – रायवाला – हरिद्वार मार्ग से आवागमन करेंगे।
पार्किंग: लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू।
निजी बसें (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा):
मार्ग: नारसन – मंगलौर – लकसर – सुल्तानपुर – बैरागी कैंप पार्किंग।
देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले ऑटो व विक्रम:
सिर्फ जयराम मोड़ तक ही अनुमति, यात्रियों को उतारने के बाद वापस लौटना अनिवार्य।
भेल, ज्वालापुर और कंखल मार्गों पर विशेष डायवर्जन लागू रहेंगे।
ललतारा पुल से शिवमूर्ति चौक तक ऑटो व टैक्सी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
भारी वाहन प्रतिबंध:
त्योहार अवधि में हरिद्वार नगर सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
उन्हें नारसन, मंडावर, चिड़ियापुर बॉर्डर, सिडकुल और अब्दुल कलाम चौक पर रोका जाएगा।
देहरादून से आने वाले ट्रक नेपाली फार्म या रायवाला में रोक दिए जाएंगे।
नगर सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।



