हरिद्वार: सरकारी भूमि पर बनी अवैध दरगाह पर प्रशासन की कार्रवाई

हरिद्वार – रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पथरी रोह पुल के पास सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध दरगाह को ध्वस्त कर दिया। यह दरगाह लगभग दो बीघा भूमि पर अवैध रूप से निर्मित की गई थी।
जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग ने पहले ही दरगाह प्रबंधन को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर आज प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माण को हटा दिया।
इसे भी पढ़ें – कार्तिक पूर्णिमा स्नान 2025: हरिद्वार पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



