पौड़ी में एक चिकित्सा अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल – उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को विभाग ने नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात एक चिकित्सा अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी ने एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी तैनाती को आदलिखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में बनाए रखने के बदले रिश्वत मांगी थी।
सतर्कता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी ने नर्सिंग अधिकारी से स्थानांतरण रोकने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद विभाग ने जाल बिछाया और टीम ने आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने आरोपी अधिकारी के आवास पर छापा मारकर उसकी चल-अचल संपत्तियों और संबंधित दस्तावेजों की जांच की। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि भ्रष्टाचार के अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों की भूमिका का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें – बाजपुर में शादी से एक दिन पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन
सतर्कता विभाग ने कहा है कि रिश्वतखोरी और पद के दुरुपयोग में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने दोहराया कि सरकार की शून्य सहनशीलता नीति के तहत भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



